विश्वगीता प्रतिष्ठानम् के तत्वावधान में:
एक दिवसीय गीतास्वाध्याय कार्यशाला सम्पन्न
दतिया @Republicbreakingindianews.com>>>>>>>>>>>>>>> विश्वगीताप्रतिष्ठानम् के तत्वावधान में गीता स्वाध्याय मंडलों की एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला 21 दिसम्बर को सम्पन्न हुई। प्रातः 09:30 से शाम 04 बजे तक श्री अनामय आश्रम सिविल लाइन, दतिया के सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि दिनेश बिरथरे (प्रांत संयोजक मध्यभारत प्रांत) तथा केंद्रीय कार्यकारिणी के परीक्षा प्रमुख श्री ओमप्रकाश शर्मा, महिला प्रमुख श्रीमती संध्या पाण्डेय ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस एक दिवसीय कार्यशाला में मध्यभारत प्रान्त के जिला अशोकनगर, शिवपुरी, गुना, ग्वालियर, झाँसी, दतिया जिले के लगभग 70 पदाधिकारियों व सदस्यों ने सहभागिता की।

प्रथम सत्र में प्रार्थना और गीत गायन प्रांत परीक्षा प्रमुख प्रशांत मिश्रा द्वारा तथा व्यक्तिशः परिचय प्रांत योग प्रमुख मनोज द्विवेदी द्वारा कराया गया तदोपरांत केंद्रीय परीक्षा प्रमुख ओमप्रकाश शर्मा द्वारा संगठन स्थापना कार्य और उद्देश्यों पर प्रकाश डाला गया तथा मुख्य अतिथि श्री विरथरे ने संगठन के कार्यवृत्त की जानकारी दी साथ ही केंद्रीय महिला प्रमुख बहन श्रीमती संध्या पाण्डेय द्वारा प्रतिभागियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया।
द्वितीय सत्र के दौरान तहसील स्तर पर नव गठित स्वाध्याय मंडलों के संयोजकों को स्वाध्याय पत्रक और साहित्य प्रदाय किया गया तथा उनके अनुभव सांझा किये गए।

तृतीय सत्र के दौरान मुख्य अतिथि दिनेश बिरथरे जी द्वारा जिला/ तहसीलशः गीता स्वाध्याय मण्डल गठन की घोषणा की गई तथा नए संयोजकों को उनकी भूमिका और दायित्वों की जानकारी दी गई। कार्यशाला के दौरान गीता स्वाध्याय के महत्व व जीवन की सार्थकता, सात्विकता व कर्तव्यबोध आदि पर विचार विमर्श हुआ।
इस अवसर पर प्रान्त सह संयोजक शिवराम शर्मा, प्रान्त परीक्षा प्रमुख प्रशांत मिश्रा, संयोजक जिला शिवपुरी ओमप्रकाश शिवहरे, संयोजक जिला दतिया सुरेशचंद्र शर्मा, जिला प्रभारी श्री परशुराम कल्याण बोर्ड कुंज बिहारी गोस्वामी, रविदत्त त्रिपाठी, छोटेलाल महाजन, डॉ सुशील प्रजापति जिला आयुष अधिकारी, रामजीशरण राय, तहसील संयोजक इंदरगढ़ बिपिन बिहारी मिश्रा, तहसील बड़ौनी से डॉ रमाकांत शर्मा, जगदीश तिवारी, कैलाश नारायण तिवारी संजय पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

कार्यशाला के समापन सत्र में दतिया, बड़ौनी, इंदरगढ़, सेंवढ़ा, भांडेर के तहसील संयोजक घोषित कर गीतास्वाध्याय मण्डल निर्मित करने हेतु निर्देश प्रदान किए गए। कार्यशाला का संचालन करते हुए मनोज द्विवेदी द्वारा माघ मेला प्रयागराज में गीतास्वाध्याय के शिविर की जानकारी दी। अंत में पूर्व सरपंच अजमेर सिंह गुर्जर द्वारा सभी अतिथियों और आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। यह जानकारी रामजीशरण राय मीडिया प्रभारी गीतास्वाध्याय मंडल दतिया ने दी।